Top 5 Best 5G Smartphone Under 15000: कम कीमत में मिल रहे हैं 5 बेस्ट 5G स्मार्टफोन

Top 5 Best 5G Smartphone Under 15000 :- नीचे के लेख में हम आप सभी लोगों को कुछ ऐसे Top 5 Best 5G Smartphone के बारे में बताने वाले हैं। जिनका कीमत ₹15000 से कम है। यदि आपका बजट 15000 रुपए तक का है और आप अपने इस बजट में बेहतरीन फोन की तालाश कर रहे हैं तो आज का यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही काम का होने वाला है। 

Top 5 Best 5G Mobile Under 15000 में आप सभी को ओप्पो, रियलमी और वोवो जैसे पॉपुलर ब्रांड देखने को मिलेंगे। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आप सभी को नीचे बताए गए फोन पर एक्सचेंज के साथ ही साथ बैंक ऑफर का डिस्काउंट मिलेगा। भारतीय मोबाइल बाजार में आपको एक से एक बेस्ट स्मार्टफोन मिलेंगे, लेकिन हम आपको कुछ ऐसे पांच विशेष फोन के बारे में बताएंगे जिसमे आपको भर भर के फीचर मिलने वाले हैं। आइए Top 5 Best 5G Smartphone Under 15000 के बारे में जानते हैं

Top 5 Best 5G Smartphone Under 15000
Top 5 Best 5G Smartphone Under 15000

1. Infinix Hot 30 5G – (Best 5G Smartphone Under 15K)

इंफिनिक्स हॉट 30 5जी में डिस्प्ले का साइज 6.78 इंच का है और रिफ्रेश रेट 120hz का है। भारतीय मोबाइल बाजार में यह फोन आपको 8GB रैम एवं 128जीबी रोम वेरिएंट में देखने को मिलेगा। एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान करने पर आपको 10% का डिस्काउंट मिलेगा।

परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इंफिनिक्स कंपनी ने इस मोबाइल में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 Soc का प्रोसेसर दिया है। वैसे Infinix Hot 30 5G कम समय में चार्ज होकर लंबे समय तक बैकअप देता है। बताया जा रहा है कि Infinix Hot 30 5G Starting Price 11,499 रुपए है।

2. Poco X5 5G – (Cheapest 5G Mobile Under 15K)

पोको एक्स5 5जी स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका साइज 6.67 इंच का है। क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर आपको ₹1000 का छूट मिल जाएगा। पोको कंपनी ने इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया हुआ है। Poco X5 5G Mobile में 8GB रैम के साथ ही साथ 256जीबी का स्टोरेज वेरिएंट भी है। वैसे पोको X5 5G स्मार्टफोन का शुरुआती कीमत 20,999 है, लेकिन डिस्काउंट एवं बैंक ऑफर का इस्तेमाल करने के बाद आप इस फोन को 14,999 में परचेस कर सकते हैं। 

3. Vivo T2x 5G – (Best 5G Smartphone Under 15 Thousand)

वीवो टी2एक्स 5जी को 11 अप्रैल 2023 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन में आपको 6.58 इंच का फुल एचडी प्लस वाला टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा। इसको मिरर ब्लैक और फोग ब्लू जैसे दो कलर वेरिएंट में उतारा गया है। वो t2x 5G स्मार्टफोन का वेट मात्रा 184 ग्राम है। वीवो का यह फोन एंड्रॉयड 13 पर चलता है जिसमें ऑक्टाकोर प्रोसेसर मौजूद किया गया है।

Vivo T2x 5G Smartphone में 50 + 2 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं साथ में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। जल्दी चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जर है और 5000 एमएएच की बैटरी भी है। 4GB रैम 128 जीबी रोम वेरिएंट के साथ में यह फोन आपको भारतीय मोबाइल बाजार में मिल जाएगा। वीवो टी2एक्स 5जी का कीमत 12,999 है।

4. Samsung Galaxy M14 5G – (Best 5G Mobile Under 15000)

सैमसंग गैलेक्सी एम14 5G और सैमसंग गैलेक्सी जी14 5G के फीचर्स में आपको बहुत ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी m14 5G में एलसीडी डिस्प्ले का साइज 6.6 इंच का दिया हुआ है। परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए हाई क्वालिटी का प्रोसेसर यूज किया गया है साथ में यह फोन एंड्रॉयड 13 पर काम करता है।

Samsung Galaxy M14 5G में 6जीबी रैम और 128जीबी का स्टोरेज वेरिएंट मौजूद है। फेडरल बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान करने पर 10% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल जाएगा। सैमसंग कंपनी ने अपने इस फोन में 50mp का मुख्य कैमरा साथ में बड़ी बैटरी 6000 एमएएच का मौजूद किया है। Samsung Galaxy M14 5G Price अराउंड 12000 में है।

5. Realme 11X 5G – (Top 5 Best 5G Smartphone Under 15000)

Realme 11X 5G Smartphone में 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस वाला डिस्प्ले मिलेगा। इसमें वीडियो कॉलिंग कैमरा आठ मेगापिक्सेल का है। साथ ही साथ 64 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो बैक कैमरे हैं। इस मोबाइल में 6GB एवं 8GB का दो रैम वेरिएंट है साथ में 128GB का स्टोरेज वेरिएंट है। रियलमी का ये मोबाइल एंड्रॉयड 13 पर चलता है।

रियलमी 11एक्स 5जी स्मार्टफोन में 5000 एमएएच का बड़ा बैटरी है। कम्पनी ने इसको Purple Dawn और Midnight Black जैसे 2 कलर वेरिएंट में उतारा है। Realme 11X 5G ROM RAM की बात करें तो इसमें 6जीबी एवं 8जीबी का रैम और 128जीबी का रोम वेरिएंट है। यह मोबाइल 15000 रुपए से स्टार्ट है।

Leave a Comment