Maruti Suzuki Alto K10 2024 in Hindi :- जैसा कि आप भी जान रहे होंगे कि भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की है। जो पहले और वर्तमान में भी अन्य कंपनियों से सस्ते कार को मार्केट में पेश करती है। आज हम Maruti Suzuki Alto 800 और Maruti Suzuki Alto K10 में सबसे बेस्ट कार की बात करने वाले हैं, जिसको परचेज करना आपके लिए बेहतर साबित हो सके।
जानकारी के लिए हम आप सभी को बता दें कि मारुति सुजुकी देश की सबसे चीपेस्ट कार कंपनी में से एक है। पिछले दिनों में मारुति सुजुकी अल्टो के10 को अल्टो 800 के नाम से भी बेचा गया है। Alto 800 का मतलब यह था कि कंपनी ने इसमें 800 Cc का दमदार इंजन दिया हुआ है। आप इस कार को सीएनजी और पेट्रोल इंजन के साथ में खरीद सकते हैं। चलिए Maruti Suzuki Alto K10 2024 Features के बारे में जानते हैं
Maruti Suzuki Alto K10 2024 Specifications
भारतीय बाजार में Maruti Alto K10 Cheapest Car में शामिल है। इसमें आपको 1 लीटर का सीरीज इंजन देखने को मिलेगा। मार्केट में इस कार को सीएनजी और पेट्रोल दोनों प्रकार के ईंधन ऑप्शन में मौजूद किए गए हैं। Alto K10 Car में आपको ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा। Maruti Alto 800 की लंबाई 3445mm, ऊंचाई 1475mm और चौड़ाई 1515mm रखी गई है। वहीं टर्निंग रेडियस 4.6 मीटर का है और 2360mm का व्हीलबेस भी है।
वहीं Alto K10 में आपको ऊंचाई 1520mm, लम्बाई 3530mm और चौड़ाई 1515mm का है। इस कार में आपको टर्निंग रेडियस 4.5m और व्हीलबेस 2380mm का दिया गया है। इसके साथ ही साथ सामान रखने के लिए आपको इसमें बूट स्पेस 214 लीटर का मिल जाएगा।
Maruti Suzuki Alto K10 2024 Design
Maruti Suzuki Alto 800 में आपको पावर स्टीयरिंग, सिल्वर एसेंट, बॉडी साइड बिल्डिंग, आउटसाइड डोर हैंडल, फुल व्हील कवर, ट्यूबलेस टायर, फ्रंट स्पीकर, एसी, बॉडी कलर्ड बंपर, रिवर्स पार्किंग सेंसर, इमोबिलाइजर, 17.78 सेंटीमीटर का टच स्क्रीन इंफोनमेंट सिस्टम, एबीएस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ में म्यूजिक का सिस्टम, हेडलाइट लेवलिंग और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे बहुत सारे फीचर दिए गए हैं।
यदि हम लोग ऑटो K10 की बात करें तो इसमें आपको पावर स्टीयरिंग, यूएसबी पोर्ट, एंड्राइड ऑटो, चार स्पीकर, रियल पार्सल ट्रे, बॉडी कवर्ड बंपर, एबीएस, फ्रंट पावर विंडो, सिल्वर एसेंट, फुल व्हील कवर, ब्लूटूथ, एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, इमोबिलाइजर, शिफ्ट इंडिकेटर, केबिन एयर फिल्टर और ड्यूल फ्रंट एयरबैग जैसे ढेर सारी फीचर दिए गए हैं।
Maruti Alto K10 Mileage और Alto 800 Mileage
यदि हम लोग मारुति सुजुकी ऑटो K10 के माईलेज की बात करें तो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ में इस कार का माइलेज 24.90 किलोमीटर/लीटर का है जबकि मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ में इसका माइलेज 24.39 किलोमीटर/लीटर का है।
यदि हम अल्टो 800 कार के माइलेज की बात करें तो पेट्रोल इंजन के साथ में इस कार का माईलेज 22.05 किलोमीटर/लीटर है जबकि सीएनजी की बात करें तो लगभग 31.59 किलोमीटर/किलोग्राम का शानदार एवरेज देता है। वैसे दोनों ही सीएनजी वेरीअन्ट दमदार माइलेज देती हैं।
Maruti Suzuki Alto K10 2024 Price
बहुत सारे ग्राहकों के मन में यह प्रश्न उठ रहा होगा कि आखिर इन दोनों कारों का एक्स शोरूम प्राइस कितना से शुरू होता है। जानकारी के लिए बता देंगे ऑटो 800 एक्स शोरूम कीमत 3,54000 रुपए है। वहीं सीएनजी वेरिएंट वाले कार का एक्स शोरूम प्राइस 5,13000 रुपए है।
मारुति सुजुकी अल्टो K10 का एक्स शोरूम प्राइस दो कीमत में देखने को मिल जाएगा। अल्टो K10 का स्टार्टिंग एक्स शोरूम प्राइस 3.99 लाख रूपये है। जबकि सीएनजी वाले वेरिएंट का एक्स शोरूम कीमत 5.94 लाख रुपए है।