New Honda CB 350 Bike Features In Hindi :- जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि आज के करीब 40 वर्ष पहले रॉयल एनफील्ड ने बुलेट 350 को भारतीय बाजार में पेश किया था। उस समय से लेकर के आज तक बुलेट बाइक का मार्केट में दबदबा रहता है। रॉयल एनफील्ड की दबदबे को समाप्त करने के लिए होंडा कंपनी ने अपने नई बाइक यानी कि न्यू होंडा सीबी 350 को भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में पेश कर दिया है।
होंडा कंपनी द्वारा लांच किए गए इस नई बाइक का कंपेयर रॉयल एनफील्ड बुलेट के 400 सीसी इंजन वाले बाइको से किया जा रहा है। New Honda CB 350 में आपको एक से बढ़कर एक दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। वास्तव में होंडा की ये बाइक कई सारे ग्राहकों के मन में उतरने वाली है। यानी कि ग्राहकों को काफी करना पसंद आने वाली है। चलिए सबसे पहले हम New Honda CB 350 Features In Hindi के बारे में विस्तार में जानते हैं
New Honda CB 350 Features
होंडा के इस बाइक के लांच होने से कई सारी कंपनी के बाइक के प्राइस में गिरावट देखने को मिलने वाली है। होंडा कंपनी ने इस बाइक को मार्केट में चल रहे पुराने बाइक के दबदबे को समाप्त करने के लिए लांच किया है। इस बाइक में आप सभी को फुली एलईडी हेडलाइट मिलने वाला है। इसी के साथ-साथ गियर पोजीशन इंडिकेटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, डुअल चैनल एबीएस, स्लिम सीट, डिजिटल स्पीडोमीटर, Low fuel indicator, हजार्ड लैंप और इंजन किल स्विच जैसे ढेर सारे दमदार फीचर मिलने वाले हैं जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे।
ब्लूटूथ के जरिए आप लोग New Honda CB 350 Motorcycle को कनेक्ट कर सकते हैं। जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि होंडा कंपनी इस बाइक में न्यू एप्लीकेशन भी देने वाली है। इस न्यू एप्लीकेशन के जरिए आप लोग घर बैठे ही बैठे अपने मोटरसाइकिल के रियल टाइम लोकेशन के बारे में जान सकेंगे। इसके साथ ही साथ न्यू होंडा सीबी 350 मोटरसाइकिल में आपको एक ऐसा भी फीचर देखने को मिलेगा जिसकी सहायता से आप मोबाइल के जरिए अपने बाइक को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं।
New Honda CB 350 Engine
न्यू होंडा सीबी 350 मोटरसाइकिल के फीचर को देखने के बाद सभी लोग New Honda CB 350 Engine Kaisa hai के बारे में सर्च कर रहे हैं और जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। इस बाइक में आपको एयर कूल इंजन 348.36 सीसी का मिलने वाला है। इस इंजन का मैक्सिमम पावर 20.8PS की 550 RPM पर है। वहीं मैक्सिमम टॉर्क 30MM का 3000 RPM पर है। कंपनी ने इस बाइक का वजन मात्र 181 किलोग्राम रखा है। 166MM का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है।
New Honda CB 350 Mileage Kya Hai
होंडा द्वारा लांच किए गए इस बाइक के माइलेज को देखकर काफी सारे ग्राहक हैरान हो गए हैं। जैसा कि हमने आपके ऊपर बताया कि इस बाइक का वजन मात्र 181 ग्राम है और इंजन 348सीसी का है। कंपनी क्लेम करती है कि न्यू होंडा cb 350 माइलेज 44 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं यदि हम लोग रियल माइलेज के बारे में बात करें तो तकरीबन 38 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज बहुत ही आसानी से देती है।
New Honda CB 350 Price in India
उपरोक्त लेख मेंहमने आप सभी को न्यू होंडा cb350 फीचर, न्यू होंडा cb350 माइलेज, न्यू होंडा व 350 इंजन के बारे में डिटेल में जानकारी दिया है। अब आइए हम लोग न्यू होंडा सीबी 350 प्राइस कितना है? के बारे में बात कर लेते हैं। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में होंडा की यह बाइक आपको तीन वेरिएंट में देखने को मिलेगी। यदि हम लोग न्यू होंडा सीबी 350 एक्स शोरूम कीमत के बारे में बात करें तो करीब ₹200000 पड़ जाएगा। सबसे बड़ी खुशखबरी यह है कि आप इस बाइक को 6140 रुपए का किस्त बनवाकर घर ला सकते हैं जबकि आपको न्यूनतम ₹70000 जमा करने होंगे।