New Safari 2024: नई लुक में आ गई टाटा की न्यू सफारी, फीचर्स देखकर हो जाएंगे हैरान

New Safari 2024 :- सफारी की ये लुक इन दोनों एकदम टॉप पर चल रही है। इस फोटो के बारे में किसी न किसी ने तो जरूर विचार किया होगा कि यह कैसे संभव है कि पुरानी वाली सफारी फिर से मार्केट में आएगी, जबकि वह बहुत ही पहले बंद हो चुकी है। मालूम ऐसा होता है कि किसी कलाकार ने न्यू सफारी में जान डाल दी हो। 

जानकारी के लिए आप लोगों को बता दें कि सफारी एक ऐसी कार है जिसने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपना एक अलग ही इतिहास रचा है। कुछ समय पहले और अभी भी टाटा सफारी सभी की पसंद बनी हुई है। सन 1998 में टाटा ने सफारी लॉन्च किया था। किसी ने अंदाजा भी नहीं लगाया होगा कि Tata New Safari 2024 का लुक इतना लाजवाब होगा। अब आइए नीचे हम टाटा न्यू सफारी 2024 के फीचर्स के बारे में जानते हैं।

New Safari 2024
New Safari 2024

New Safari 2024 Features

दोस्तों पहले की सफारी में फोर बाई फोर का ऑप्शन भी दिया हुआ होता था। 4/4 होने की वजह से टाटा सफारी ऑफ रोडिंग में बेहतर परफॉर्मेंस करती थी। काफी लोग New Safari को ऑफ रोडिंग करना ज्यादा पसंद करते थे। टाटा सफारी के न्यू कर में आपको 4/4 का ऑप्शन नहीं देखने को मिलेगा। वैसे अब टाटा की फोर बाई फोर कार बहुत ही काम देखने को मिलती है। क्योंकि टाटा ने अब 4/4 का ऑप्शन बंद कर दिया है। 23 जनवरी 2023 में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में टाटा सफारी की न्यू प्रोडक्ट लॉन्च हुई थी। जिसको आज के समय में हम लोग हैरियर के नाम से जानते हैं। 

टाटा सफारी 2024 में आपको सबसे बड़ा बदलाव एक्सटीरियर डिजाइन में देखने को मिलेगा। टाटा सफारी का न्यू मॉडल का सबसे ज्यादा साइनिंग, स्टाइलिश और बोल्ड दिखता है। हैंड लैब के डिजाइन को बदलकर फुल एलईडी यूनिट और स्लीकर में चेंज कर दिया गया है। हेडलाइट के ठीक नीचे साइड आपको एक एयर कार्टेन भी देखने को मिलेगा। टाटा सफारी न्यू लुक 2024 में आपको ग्लास ब्लैक फिनिश वाला टच मिलेगा, जो इस कार को प्रीमियम लुक के साथ ही साथ बेहद चमकदार लुक देता है। 

टाटा सफारी की यह कार आपको 1956 सीसी इंजन के साथ में देखने को मिलेगा। साथ ही साथ 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन मौजूद किया गया है। टाटा सफारी हमको 6-7 सीटर में देखने को मिलती है। यह कार आपको 7 कलर ऑप्शन में मिलेगा। टाटा सफारी न्यू कार 2024 का माइलेज 16 kmpl से लेकर के 14.50 kmpl तक का है।

इस कार में 12.3 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलने वाला है। वहीं ड्यूल जॉन ऑटोमेटिक एसी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, वेंटीलेटेड सीट, पैनोरमिक सनरूफ, 7 एयरबैग ईएससी इत्यादि जैसे कई सारे प्रीमियम फीचर मिलने वाले हैं। 

New Safari 2024 Price in India 

जैसे कि आपको भी पता होगा कि पुराने समय में काफी ज्यादा लोग सफारी के दीवाने थे और आज के समय में भी सफारी के दीवानों की कमी नहीं है। New Safari 2024 के फीचर्स को जानने के बाद सभी लोग टाटा सफारी न्यू कार 2020 प्राइस के बारे में जानना चाहते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि New Safari Ex Showroom Price 16.19 lakh से लेकर 27.34 lakh तक का है।

Leave a Comment