Top 5 Best Smartphone Under 10000: 10 हजार के अंदर मिलेंगे ये 5 जबरदस्त स्मार्टफोन, अभी देखें फीचर्स

Top 5 Best Smartphone Under 10000 :- यदि आप सभी को भी बेस्ट मोबाइल अंडर 10000 की आवश्यकता है, तो जानकारी हेतु बता दें कि इन दिनों भारतीय मोबाइल बाजार में रेडमी, रियलमी, सैमसंग और पोको जैसे बहुत सारे मोबाइल ब्रांड डिसकाउंट के दौरान ₹10000 से भी कम कीमत में मिल रहे हैं। यदि आप लोग डेली यूज करने के लिए ₹10000 से कम कीमत में फोन खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए Top 5 Best Smartphone Under 10000 लेकर आए हैं।

जैसा कि आपको भी पता होगा कि इन दोनों कई सारी मोबाइल कंपनियां कम कीमत में बेहतरीन फोन लॉन्च कर रहे हैं। यदि आपका भी बजट 10000 से कम है तो आप नीचे बताए गए स्मार्टफोन के फीचर्स को आपस में तुलना करके किसी एक बेस्ट स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। जो डेली यूज करने के लिए बहुत ही बेस्ट होने वाले हैं। आइए हम Top 5 Best Mobile Under 10000 के बारे में जानते हैं

Top 5 Best Smartphone Under 10000
Top 5 Best Smartphone Under 10000

1. Samsung Galaxy F14 5G – (Best Smartphone Under 10000)

सैमसंग गैलेक्सी एफ14 5G में आपको फुल एचडी प्लस वाले डिस्प्ले का साइज 6.6 इंच का मिलेगा। साथ में Exynos 1330 Octa-Core वाला 5G प्रोसेसर एवं 6000एमएएच की बेहतरीन बैटरी भी मिलेगी। इस फोन के बैक साइड में 50एमपी और 2एमपी का दो बैक कैमरा है। साथ में वीडियो कॉलिंग कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। Samsung Galaxy F14 5G में 4GB का रैम एवं 128GB का रोम वेरिएंट है। इस स्मार्टफ़ोन का शुरुआती कीमत 9,990 रुपए है।

2. Poco M6 5G – (Best Mobile Under 10K)

पोको एम6 5जी में एचडी प्लस वाले डिस्प्ले का साइज 6.74 इंच का है। साथ में इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ वाला बेहतरीन प्रोसेसर दिया गया है। इस मोबाइल में यूएसबी टाइप सी चार्जिग पोर्ट है। पोको कंपनी ने अपने इस मोबाइल में 4जीबी का रैम और 128जीबी का रोम वेरिएंट दिया हुआ है। Poco M6 5G में मेन कैमरा 50 मेगापिक्सेल का है साथ में 5000mAh की लंबी बैटरी का भी इस्तेमाल किया गया है। इस स्मार्टफोन का स्टार्टिंग कीमत 9,499 रुपए है।

3. Redmi 13C 4G – (बेस्ट स्मार्टफोन अंडर दस हजार)

रेडमी 13सी 4जी स्मार्टफोन को अभी हाल फिलहाल में लॉन्च किया गया है। जिसमे आपको 6GB RAM और 128GB का ROM वेरिएंट देखने को मिलेगा। रेड़मी के इस मोबाइल के डिस्प्ले का साइज 6.74 इंच का है। वहीं तगड़े परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक हेलियो जी84 नामक प्रोसेसर दिया गया है। इस मोबाइल के बैक साइड में 3 रियर कैमरा है। जिसमे से प्राइमरी कैमरा 50mp का है। Redmi 13C 4G में आपको माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने वाला है। इसमें कंपनी ने यूएसबी टाइप सी चार्जिग पोर्ट दिया है। साथ ही साथ 5000एमएएच की बड़ी बैटरी का इस्तेमाल भी किया गया है। Redmi 13C 4G Price 8,999 से शुरू होती है। 

4. Lava Blaze 5G – (Best Mobile Under 10000)

यदि आपको सस्ते कीमत में 5G फोन खरीदना है, तो लावा कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया यह मोबाइल आपके लिए बहुत ही बेस्ट हो सकता है। इसमें hd+ डिस्प्ले का साइज़ 6.5 इंच और रिफ्रेश रेट 90 हार्टज का है। यह फोन एंड्रॉयड के ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित बनाया गया है। साथ में प्रोसेसर – मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 वाला है। Lava Blaze 5G में वीडियो कलिंग कैमरा 8एमपी का है। साथ में l primary camera 50एमपी का है। लावा ब्लेज 5जी में 6जीबी का रैम और 128जीबी का स्टोरेज वेरिएंट है तथा इसका शुरुआती कीमत 9,999 रुपए है। 

5. Realme Narzo N53 – (Top 5 best Smartphone under 10000)

रियलमी द्वारा लॉन्च क्रिया गया यह फोन अर्थात रियलमी नर्जो एन53 में आपको 6जीबी का रैम और 128जीबी का रोम वेरिएंट भी मिलेगा। इसमें आप सभी को आइलैंड डिस्प्ले मिलेगा, जिसका साइज 6.74 इंच का है। वहीं Unisoc T612 वाला बेहतरीन प्रोसेसर भी है। फास्ट चार्जिग हेतु 33वाट का फास्ट चार्जर एवं 5000mAh का बैटरी भी है। Realme Narzo N53 में मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। साथ ही साथ इस स्मार्टफोन का शुरूआती कीमत 9,499 रुपए है।

Leave a Comment