Top 5 Best Smartphone Under 12000 :- यदि आपको भी अपने बजट के अनुसार पांच बेस्ट स्मार्टफोन खरीदना है तो आज का यह लेख आपके लिए ही है। नीचे के लेख में हम आप सभी को पांच ऐसे बेस्ट स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं, जिसका कीमत ₹12000 से कम है। जानकारी हेतु बता दें कि ऐसे काफी सारे ग्राहक होते हैं जिनको स्मार्टफोन खरीदने में काफी कंफ्यूजन होता है। हालांकि परेशान नहीं होना है, नीचे बताए गए टॉप 5 बेस्ट स्माटफोन अंडर 12000 में आपके सभी कंफ्यूजन ख़त्म हो जायेंगे।
Top 5 Best Phone Under 12000 के अंदर आपको सैमसंग, रियलमी और इंफिनिक्स के स्मार्टफ़ोन देखने को मिलेंगे। जैसा कि आप भी यह जान रहे हैं कि इन दोनों सभी स्मार्टफोन कंपनियां अपने बेहतरीन फोन को काफी कम कीमत में लॉन्च कर रही है। 12 हजार रुपए के अंदर आपको बड़ी बैटरी एवं शानदार कैमरा क्वालिटी वाले तगड़े स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे। आइए अब हम लोग नीचे Top 5 Best Smartphone Under 12000 के बारे में डिटेल में जानकारी गृहण करते हैं
1. Infinix Note 11 – (Best Smartphone Under 12000)
इंफिनिक्स नोट 11 में कंपनी ने फुल एचडी प्लस अमोलेड डिस्पले मौजूद किया है, जिसका साइज 6.7 इंच है। इसमें आपको 750 nits का पीक ब्राइटनेस मिलने वाला है। भारतीय मोबाइल बाजार में यह फोन तीन बैक कैमरे के साथ में उपलब्ध है। जिसमें से मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल, साथ ही साथ वीडियो कॉलिंग कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। इंफिनिक्स कंपनी द्वारा लांच किया गया यह फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड है और शानदार प्रदर्शन हेतु मीडियाटेक हेलिओ जी88 का प्रोसेसर मौजूद किया गया है। इस फोन में फास्ट चार्जर 33 वाट एवं बड़ी बैटरी 5000एमएएच की है। Infinix Note 11 Price करीब 12 हजार रुपए से शुरू होता है।
2. Redmi 10 Prime – (Best Mobile Under 12K)
रेडमी 10 प्राइम स्मार्टफोन में आप सभी को 6.5 inch का फुल एचडी प्लस डिस्पले मिलने वाला है साथ में रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्स का है। रेडमी के इस मोबाइल का भार मात्र 192g है। Xiaomi Redmi 10 Prime में 6जीबी का रैम और 128जीबी का रोम वेरिएंट है। इस मोबाइल में मीडियाटेक हेलियो जी88 का शानदार प्रोसेसर है और कंपनी ने इसको एंड्रॉयड 11 पर आधारित बनाया है। रेडमी के इस फोन में 50+8+2 मेगापिक्सल का ट्रिपल बैक कैमरा है। वहीं सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। Redmi 10 Prime Battery 6000 एमएएच की है और 18 वाट का फास्ट चार्जिग भी दिया हुआ है। रेडमी 10 प्राइम का कीमत 11,499 रुपए से शुरू है।
3. Infinix Hot 11S – (Best Smartphone Under 12 Thousand)
इंफिनिक्स हॉट 11एस फोन को 4जीबी रैम और 64जीबी रोम के साथ में पेश किया गया है। रोम को आप लोग 256जीबी तक इंक्रीज कर सकते हैं। कम्पनी ने अपने इस मोबाइल में तीन कैमरा दिया है। जिसमे से प्रायमरी कैमरा 50mp का है। वहीं फ्रंट कैमरा भी काफी शानदार है। इस फोन में 6.78 inches का FHD+ डिसप्ले है। परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें मीडियाटेक हेलिओ g88 soc का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। करीब 2 घंटे में फोन चार्ज होकर एक दिन तक चलती है। Infinix Hot 11S Price 10,499 se स्टार्ट है।
4. Xiaomi Redmi 10 Prime – (Best Mobile Under 12000)
रेडमी का यह फोन आपके बजट में बहुत ही फिट बैठने वाला है। 12000 रुपए की रेंज में ये फोन आप लोगों के लिए बहुत ही बेस्ट रहेगा। जल्दी चार्ज करने के लिए इसमें आपको 18 वाट का फास्ट चार्जर एवं बड़ी बैटरी 5020एमएएच की मिलेगी। Xiaomi Redmi 10 Prime में आपको फुल एचडी प्लस वाला एलसीडी डिस्पले मिलेगा। जितने भी लोग इतने कम कीमत में गेमिंग फोन की तलाश कर रहे हैं उनके लिए यह बहुत ही परफेक्ट होने वाला है। श्यओमी रेडमी 10 प्राइम में बहुत ही बेस्ट कैमरा का सेटअप है। वैसे इसका स्टार्टिंग कीमत 11,399 रुपए से है।
5. Realme Narzo 50A – (Top 5 best Smartphone under 12000)
रियलमी द्वारा लॉन्च किया गया ये मोबाइल आपके लिए वैल्यू फॉर मनी होने वाला है। इस फोन में आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले का साइज 6.5 इंच का दिया हुआ है। साथ में स्क्रीन का रेजोल्यूशन 720×1600 pixel का है। रियलमी नर्ज़ो 50ए एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड है। साथ में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक हेलिओ g85 soc का प्रोसेसर मौजूद है। Realme Narzo 50A में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। वहीं लंबी बैटरी 6000एमएएच की है। इसमें आपको अच्छे क्वालिटी में फोटो क्लिक करने वाला 50mp का शानदार कैमरा मिलेगा। Realme Narzo 50A Starting Price 11,499 रुपए है।