Top 5 Best Smartphone Under 8000: कमाल के फीचर्स के साथ में मिलेगा 8 हजार में टॉप 5 बेस्ट स्मार्टफ़ोन

Top 5 Best Smartphone Under 8000 :- अक्सर लोग स्मार्टफोन खरीदने से पहले अपने बजट को देखते हैं। यदि आप भी इन्ही में से एक है तो इस पोस्ट में बताई गई जानकारी आपके लिए बहुत ही बेस्ट होने वाली है क्योंकि आज हम आपको टॉप फाइव बेस्ट स्माटफोन अंडर 8000 के बारे में जानकारी देने वाले हैं। वैसे आज के समय में ₹8000 का बजट बहुत ही नॉर्मल है। 

Top 5 Best Phone Under 8000 के अंदर आपको सैमसंग, रियलमी और रेडमी के स्मार्टफोन देखने को मिल जाएंगे। नीचे बताए गए 5 बेस्ट सस्ता फोन से तुलना करने पर आपको पता चलेगा कि आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट हो सकता है। इस आर्टिकल में बताए गए पांच बेस्ट सस्ते स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन प्रोसेसर, शानदार बैटरी और गजब का कैमरा मिलने वाला है। आइए नीचे हम आप सभी को Top 5 Best Mobile Under 8000 के बारे में विस्तार में जानकारी प्राप्त करते हैं।

Top 5 Best Smartphone Under 8000
Top 5 Best Smartphone Under 8000

1. Poco C65 – (Best Mobile Under 8000)

इस मोबाइल के स्क्रीन का साइज 6.74 इंच साथ में स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1600×7020 पिक्सल का मिल जायेगा। Poco C65 में सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है साथ में दो बैक कैमरे भी हैं। जिसमें से मुख्य कैमरा 50 एमपी का है। इस फोन को एंड्रॉयड 13 पर आधारित बनाया गया है। पोको सी65 में 5000एमएएच की बेहतरीन बैटरी है। वहीं इसमें आपको 6GB का रैम एवं 128GB का स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वैसे पाेको सी65 फोन का शुरुआती कीमत 6,799 रुपए है।

2. Redmi A3 – (Best Phone Under 8K)

Redmi A3 Phone को 3 शानदार वेरिएंट में पेश किया गया है। इस फोन में 6.7 इंच का एलसीडी डिस्प्ले और 90 hz का रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले की सुरक्षा है के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है। वहीं दमदार प्रोसेसर के रूप में मीडियाटेक हेलिओ g36 वाला प्रोसेसर मौजूद किया गया है। इस फोन में डुअल बैक कैमरा है साथ में सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। फास्ट चार्जिंग के रूप में 10 वाट का फास्ट चार्जर और लंबी बैटरी लाइफ के लिए 5000 mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर काम करता है तथा इस फोन का शुरुआती कीमत 6,999 है।

3. Samsung Galaxy M04 – (Best Smartphone Under 8 Thousand)

अब हम बेस्ट मोबाइल अंडर 8000 में दूसरे फोन के बारे में जानने वाले हैं। जिसका नाम सैमसंग गैलेक्सी एम04 है। सन 2022 के अगस्त महीने में इस फोन को लांच किया गया था। इस फोन का वजन मात्र 192 ग्राम है। इस फोन का डिस्प्ले 6.50 इंच का देखने को मिलेगा। Samsung Galaxy M04 को रेड, ब्लू और ब्लैक जैसे तीन कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। इस फोन में 5000mAh की शानदार बैटरी है। साथ में ड्यूल बैक कैमरा है। जिसमें से प्राइमरी कैमरा 50mp का है। यदि आप लोग डिस्काउंट ऑफर और बैंक ऑफर का यूज करेंगे, तो आप सैमसंग गैलेक्सी एम04 को 7,499 रुपए में खरीद सकते हैं।

4. Infinix Smart 8 – (Best Mobile Under 8000)

Top 5 best mobile under 8000 में अब हम लोग Infinix Smart 8 के बारे में जानने वाले हैं। वैसे इस फोन का भार मात्र 189 ग्राम ही है। इस मोबाइल में ब्लूटूथ ओटीजी वाई-फाई जीपीएस जैसे कई सारे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे। इंफिनिक्स स्मार्ट 8 में 4GB का रैम और 64GB का स्टोरेज वेरिएंट है। यह फोन एंड्रॉयड 13 पर काम करता है। इसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए इसमें मीडियाटेक वाले प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं इंफिनिक्स स्मार्ट 8 फ़ोन में आपको 5000mAh का बैटरी भी मिलेगा। साथ में इसका शुरुआती कीमत 7,299 रुपए है।

5. Moto G04 – (Top 5 best Smartphone under 8000)

मोटरोला कंपनी द्वारा लांच किए गए स्मार्टफोन अर्थात मोटो जी04 में आपको 6.6 इंच का डिस्प्ले का साइज मिलेगा साथ में डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 hz का मिलेगा। वहीं डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस 537 nits का है। Moto G04 में आपको 3GB वा 4GB का दो रैम वेरिएंट एवं 64GB वा 128GB का दो स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इस फोन में 5000एमएएच की लंबी बैटरी है और फास्ट चार्जर 15 वाट का है। मोटोरोला जी04 का भार मात्र 178.8 ग्राम है। वहीं इस फोन का कीमत 7,499 रुपए शुरू होता है।

Leave a Comment