Vivo Y200t 5G Features in Hindi: लॉन्च हुआ वीवो का ये धांसू 5G स्मार्टफोन, कीमत देख हो जाएंगे फैन

Vivo Y200t 5G Features :- आज हम वीवो कंपनी द्वारा लांच किए गए एक बेहतरीन 5G फोन के बारे में बात करने वाले हैं। इस फोन की लंबाई 163.73mm है। वहीं चौड़ाई 75.88mm रखी गई है। इसके साथ-साथ इस फोन को 7.98mm पतला बनाया गया है। यदि हम इस फोन के वजन की बात करें तो कंपनी ने इसका वजन मात्र 198 ग्राम रखा है। 

वीवो वाई200टी 5जी में आपको यूएसबी टाइप सी चार्जिंग सर्किट, जीपीएस, वाई-फाई और ओटीजी जैसे ढेर सारे कनेक्टिविटी फीचर मिलने वाले हैं। वीवो कंपनी ने अपने इस शानदार 5G स्मार्टफोन को चीन मोबाइल बाजार में 20 मई 2024 को पेश किया है। हालांकि जानकारी के लिए बता दें कि Vivo Y200t 5G को अभी भारतीय मोबाइल बाजार में पेश नहीं किया गया है। चलिए नीचे हम वीवो द्वारा लांच किए गए इस 5G फोन के फीचर के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं

Vivo Y200t 5G
Vivo Y200t 5G

Vivo Y200t 5G Specifications 

वीवो किया नया 5G स्मार्टफोन एंड्राइड पर आधारित बनाया गया है। परफॉर्मेंस को बेहतर करने के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 वाला प्रोसेसर मौजूद किया है। जो इस फोन के परफॉर्मेंस को काफी हाई लेवल तक ले जाता है। इस मोबाइल का गेमिंग एक्सपीरियंस भी बहुत ही शानदार है। 

इस फोन के बैक साइड में आप लोगों को ड्यूल कैमरा मिलने वाला है जिसमें से मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा वीडियो कॉल करने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। 

वीवो कंपनी ने अपने इस मोबाइल अर्थात Vivo Y200t 5G Smartphone को एक ही स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसमें आपको 8GB का शानदार रैम वेरिएंट मिल जाएगा। इसके अलावा स्टोरेज वेरिएंट 128 बीबी का मिल जाएगा। 

Vivo Y200t 5G Display & Battery 

वीवो Y200t 5जी मोबाइल में आप लोगों को एक फुल एचडी प्लस वाला शानदार डिस्प्ले मिलेगा, जिसका साइज 6.2 इंच रखा गया है। इसके साथ ही साथ इस फोन में रिफ्रेश रेट 120hz और स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1080×2408 पिक्सल का है। हाय रिफ्रेश रेट होने की वजह से इस फोन का डिस्प्ले बहुत ही स्मूथ वर्क करता है। 

इस फोन को कम समय में जल्दी चार्ज करने के लिए कंपनी ने 44 वाट के फ्लैश चार्जर से सपोर्ट दिया हुआ है। इसके अलावा लंबे देर तक बैकअप देने वाली बैटरी 6000एमएएच की मौजूद की गई है। 

Vivo Y200t 5G Price 

जैसे कि हमने आपके ऊपर के लेख में ही बताया है कि वीवो कंपनी ने अभी इस फोन को भारत में मोबाइल बाजार में पेश नहीं किया है हालांकि यह मोबाइल चीन बाजार में अभी सिर्फ एक ही स्टोरेज वेरिएंट में पेश हुआ है। रिपोर्ट्स के द्वारा बताया जा रहा है कि इस फोन का शुरुआती कीमत 15000 के आसपास रहने वाला है। हालांकि यदि आप दिए गए ऑफर का इस्तेमाल करेंगे तो यह फोन आप सभी लोगों को और भी कम प्राइस में देखने को मिल जाएगा।

Leave a Comment