Yamaha NMax 155 Scooter Details in Hindi :- जैसा कि आप लोगों को भी पता होगा कि यामाहा युवाओं की मनपसंद बाइक है। पिछले कुछ वर्षों के दौरान यामाहा ने अपने बाइक और स्कूटर में इतना ज्यादा परिवर्तन कर दिया है कि सभी युवा इस कंपनी के फैन हो चुके हैं। बहुत जल्द यामाहा कंपनी द्वारा Yamaha NMax 155 Scooter को भारतीय बाजार में उतारा जायेगा।
रिपोर्ट्स के द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि यामाहा एनमैक्स 155 स्कूटर को यूरोपीय बाजार में पेश करने के बाद इसको स्कूटर का अनावरण दिया जायेगा। Yamaha NMax 155 Scooter को सबसे पहले यूरोपीय बाजार में उतारा जाएगा। तत्पश्चात ऑस्ट्रेलिया जैसे इंटरनेशनल मार्केट में विक्रय के लिए उतारा जाएगा। आपको यामाहा एनमैक्स 155 स्कूटर में नए फीचर्स और नई नई सुविधाएं भी मिलेंगी।
Yamaha NMax 155 Features
यह स्कूटर आपको काफी स्टाइलिश लुक के साथ ही साथ हाई पावरट्रेन में देखने को मिलने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि मार्केट में मौजूद Simple Energy और Vespa SXL 150 को टक्कर देने वाली है। सड़क पर चलने के दौरान कंफर्टेबल देने के लिए लो फ्लोर सीट बनाया गया है।
अभी इस स्कूटर को सिर्फ ग्लोबल मार्केट में ही उतारा गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस स्कूटर को भारतीय बाजार में करीब सितंबर 2024 में पेश कर दिया जाएगा। हालांकि अभी यामाहा कंपनी ने ऑफीशियली रूट से इस स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च करने के डेट और इसके कीमत के बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं किया है।
इस स्कूटर में आपको 155 सीसी का हाई पावर वाला इंजन देखने को मिलेगा। हाई पावर इंजन देने की वजह से यह स्कूटर बाकी मौजूद स्कूटर से एकदम अलग हो गया है। हाई पावर वाला इंजन सड़क पर तेज स्पीड देने के लिए 14.9 बीएचपी का पावर जेनरेट करता है। इस स्कूटर में डिजिटल कंसोल मौजूद किया गया है जो इसके लुक को काफी ज्यादा एनहांस करता है।
Yamaha NMax 155 Scooter के फ्रंट साइड में आपको एलईडी हेलाइड देखने को मिलता है। यह स्कूटर हाई माइलेज देने के लिए 13.5 एनएम का टार्क जनरेट करता है। स्कूटर के आगे और पीछे दोनों टायरों में सुरक्षा हेतु डिस्क ब्रेक का भी इस्तेमाल किया गया है। फ्रंट साइड से यह स्कूटर बोल्ट लुक और मस्कुलर दिखता है।
Yamaha NMax 155 Price in India
यदि आप लोग भी यामाहा की प्रत्येक बाइक और स्कूटर को पसंद करते हैं, तो आज हमने आपको यामाहा के एक जबरदस्त स्कूटर के फीचर्स के बारे में जानकारी दिया है। वैसे कई सारे ग्राहकों का प्रश्न किया है कि यामाहा एनमैक्स 155 स्कूटर का भारतीय बाजार में कितना कीमत रहने वाला है? वैसे अभी इसके एग्जैक्ट प्राइस को कंपनी ने नहीं बताया है। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस स्कूटर का भारतीय बाजार में कीमत लगभग 1.3 लाख से 1.6 लाख तक रहने वाला है।